रावल क्रिकेट अकादमी ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 157 रन से हराया|

Citymirrors-news-भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 57.1 ओवर में 10 विकेट पर 191 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 112 गेंदों पर 46 रन ,रोबिन चौहान ने 31 रन तुषार पंघाल ने 32 रन बनाए दीपेश सैनी ने 13 रन बनाए I मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए राज मौर्य ने 11 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट ली ,सचिन मीना ने 3 विकेट ,कुनाल सिंह ने 2 विकेट ,शाहनवाज सैफी और रहमत हुसैन ने 1 -1 विकेट ली मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनीत यादव ने 26 गेंदों पर 30 रन ,राज मौर्य ने 22 रन ,अर्पित ने 21 रन ,कारन यादव ने 20 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 17 ओवर मैं 18 रन देकर 6 विकेट ली ,दीपक भडाना ने 4 विकेट ली ।रावल क्रिकेट अकादमी ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 66 रन की लीड दी दूसरी पारी में पहले रावल क्रिकेट अकादमी ने 32 ओवर 5 विकेट पर 186 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 157 रन से हराया , रावल क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 58 गेंदों पर 63 नाबाद रन बनाए रोबिन चौहान ने 25 रन , देवेंदर रानोलिया ने 28 रन ,सुनील चौधरी ने 20 रन ,दीपेश सैनी ने 22 रन बनाए । मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रहमत हुसैन ने 2 विकेट , राज और निर्भय ने 1 -1 विकेट ली रावल क्रिकेट अकादमी ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 252 रन का लक्ष्य दिया मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने 24.2 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए पवन नेगी ने 27 रन ,अर्पित ने 24 रन शाहनवाज सैफी ने 10 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 8 ओवर मैं 12 रन देकर 5 विकेट ली ,नमन शर्मा ने 3 विकेट और हरीश भडाना ने 1 विकेट ली और रावल क्रिकेट अकादमी ने ने यह मैच 157 रन से जीत लिया रावल क्रिकेट अकादमी के खिलाडी देवेंदर रानोलिया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I






