चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपने दैनिक चुनाव खर्च का विवरण हर दूसरे दिन कमेटी के समक्ष करें पेश: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपने दैनिक चुनाव खर्च का विवरण हर दूसरे दिन कमेटी के समक्ष करें पेश: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम
– चुनाव खर्च से संबधित आपत्ति या शिकायत हेतू पर्यवेक्षक से करें संपर्क
फरीदाबाद, 15 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम ने कहा कि फरीदाबाद जिले में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परीषद के लिए चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों निर्धारित रजिस्टर में अपने चुनाव संबंधित दैनिक खर्चे का विवरण तिथि वार दर्ज करें तथा हर दूसरे दिन अपने चुनाव संबंधित खाते की जाँच जिले के चुनाव खर्च मोनिटरिंग कमेटी के समक्ष जाँच हेतू कमरा नं- 13 कांफ्रेंस हॉल आबकारी एवं कराधान भवन, सैक्टर-12 फरीदाबाद पर पेश करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने आगे बताया कि चुनाव खर्च से संबधित किसी आपत्ति या शिकायत हेतू चुनाव खर्चा पर्यवेक्षक श्री धर्मवीर सिंह दहिया, मो0 8130255259 से कमरा नं-13 कांफ्रेंस हॉल, आबकारी एवं कराधान भवन, सैक्टर-12 पर मिल सकते हैं।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments