जीवा स्कूल के छात्रों ने खेल जगत के अलग.अलग क्षेत्रों में विजय प्राप्त की

फरीदाबाद सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है की विद्यालय के दो छात्रों ने खेल जगत के दो अलग.अलग क्षेत्रों में विजय प्राप्त की विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र सक्षम यादव ने किक बॉक्सिंग में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किए है। एम0सी0 एफ0 के स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में आयोजित फरीदाबाद ज़िला किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआए जिसमें ज़िले के अनेक स्कूली एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यालय के लिए यह एk गर्व का विषय रहा की विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र सक्षम ने अपनी प्रतिभा एवं अपनी कुशलता का परिचय देते हुए स्वर्ण एवं रजत दोनों पदक प्राप्त किए ।
वहीं आठवीं कक्षा के छात्र मोहित लांबा ने भी कराटे की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं ट्रॉफी जीत कर ज़िले में विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। तीसरे गोजू रियू कराटे चैंपियनशिप का आयोजनए गोजू रियू कराटे डो मिशन एसोसिएशन की ओर से होली फेथ पब्लिक स्कूल में किया गया जहां पर ज़िले के अनेक स्कूल छात्रों एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। इस कठिन प्रतियोगिता में मोहित लांबा ने धैर्य के साथ अपना प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक एवं ट्रॉफी भी जीत ली।
विद्यालय के दोनों छात्र बहुत अनुशासन प्रिय एवं व्यवहार कुशल है। दोनों छात्रों का मानना है की विद्यालय में सिखाए जाने वाले सिद्धांतों के कारण उन्होंने इस कठिन प्रतियोगिता में धैर्य के साथ अपना प्रदर्शन किया एवं विजय प्राप्त की स्वाध्याय एवं दिनचर्या के नियमों के कारण ही वे अपनी कुशलता और निपुणता को जान सके और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएं।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान जी ने दोनों छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दीए वहीं विद्यालय की एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा शर्मा ने भी दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
- Default Comments (0)
- Facebook Comments