डी.सी. मॉडल स्कूल इस बार छात्रा श्रेया दास की उपलब्धि के कारण फिर सुर्खियों में ।

Citymirrors-news-सेक्टर 9 फरीदाबाद स्थिति डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा श्रेया दास ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित बाल महोत्सव प्रतियोगिता में सोलो डांस में जोनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया/ डांस प्रतियोगिता में श्रेया ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए यह उपलब्धि अर्जित की/ अपनी इस शानदार प्रस्तुति के द्वारा श्रेया ने विद्यालय तथा अभिभावकों का भी मान बढ़ाया/ विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ ज्योति गुप्ता श्रेया को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा माता-पिता को भी बधाई दी /
वहीं स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने श्रेया को बधाई देते हुए कहा है कि श्रेया ने एक बार फिर यह साबित कर दिया की लगन और परिश्रम से किया गया कोई भी कार्य आपको ऊंचाइयों पर ले जा सकता है आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति आपको औरों से एक अलग पहचान देने के लिए बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है।
डायरेक्टर पवन गुप्ता ने कहा कि कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं श्रेया ने बचपन से ही नृत्य में अनेक पुरस्कार अर्जित किए तथा कक्षा में भी वह हमेशा अपनी उपस्थिति प्रथम श्रेणी में दर्ज कराती आई है/
- Default Comments (0)
- Facebook Comments