डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर के ग़ज़ल संग्रह ”अहसास” का लोकार्पण।



 डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर के ग़ज़ल संग्रह ”अहसास” का लोकार्पण
डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर के ग़ज़ल संग्रह ”अहसास” का लोकार्पण
आज दिनांक 10.10.2021 को बज़्म- ए -शहबाज़ के ज़ेर-ए- एहतिमाम,
एक शाम उस्ताद शायर शहबाज़ नदीम ज़ियाई साहब (स्वर्गीय) के नाम ,
मैगपाई टूरिस्ट कम्पलैक्स में शायरी ख़राज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस खूबूसरत महफिल में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली उर्दू अकादमी और प्रेस कल्ब ऑफ इंडिया के सदस्य आदरणीय अब्दुल माजीद निज़ामी और विशिष्ठ अतिथि जनाब शाद रशीद खान नदवी साहब मौजूद थे।
दिल्ली ,गाजियाबाद व फरीदाबाद से मशहूर शायरों ने कार्यक्रम में शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर ने की।संचालन शायर हबीब सैफी जी ने बड़े सुंदर ढंग से किया।
इस मुखदस मौके पर डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर की नौवीं पुस्तक ‘अहसास’ (ग़ज़ल संग्रह )का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर संस्था के सरपरस्त डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर जी ,अध्यक्ष क़मर बदरपुरी जी, महासचिव हबीब सैफी जी,सचिव अजय अक्स जी,सह सचिव कमल धमीजा जी और सहसचिव फरहीन इकबाल जी ,सभी के स्वागत के लिए मौजूद थे।
इस अवसर पर श्रीमती ऋतु अस्थाना जी,कृष्णा दामिनी जी,मदन लाल गर्ग जी,ताबीश खैराबादी जी,खलिश गाजियाबादी जी,मनोज बेताब जी,नज़ाकत अमरोहवी जी,महबूब अमीन जी,प्रो कमलेश जी,सुप्रिया जी,हाशिम देहलवी जी ने अपनी खूबसूरत गज़लों से शमा बांध दिया।
 
                                                 
                                                    








