श्री राम मंदिर तीर्थ समर्पण निधि में हर हिन्दू करे दान। दिनेश बंसवाल

श्री राम मंदिर तीर्थ समर्पण निधि तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जोकि महाराणा प्रताप नगर से शुरू होकर इंदिरा कॉलोनी, मिल्हार्ड कालोनी,संजय कॉलोनी, राम नगर, कृष्ण कॉलोनी व एसी नगर होते हुए वापिस उसका समापन मिलहारड के कम्युनिटी सेंटर में किया गया। इस शोभा यात्रा में अभियान प्रमुख दिनेश बंसवाल, हिसाब प्रमुख पम्मी जी, सह प्रमुख नरेश जी, प्रचार प्रमुख रणधीर जी व विजेंद्र जी व नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बढ़ चढक़र भाग लिया तथा श्री राम के समर्पण निधि में सहयोग किया।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments