हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना से हुई चौथी मौत, वहीं छह पॉजिटिव केस भी मिले।

सोमवार का दिन कोरोना शहर पर भारी रहा। सोमवार को शहर में कोरोना से चौथी मौत हुई। इसके अलावा कुल छह पॉजिटिव केस भी दर्ज किए गए। पॉजिटिव की कुल संख्या जिले में अब 102 हो गई है।सूत्रों के मुताबिक सेक्टर 18 निवासी 65 साल के एक बुजुर्ग की तबियत खराब हो गई।उसे डायबिटीज थी। इसलिए उसे उसके परिजनों ने सेक्टर 16 के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था।उसे 8 मई को भर्ती करवाया गया।उसका 9 मई को एसओपी के मुताबिक कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया।11 मई की दोपहर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और शाम तक उसकी प्राण पखेरू उड़ गए।इससे पहले सेक्टर 88 के एक बुजुर्ग, बाढ़ मोहल्ला के एक 55 वर्षीय गार्ड और सेक्टर 28 की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। सोमवार को कुल 6 पॉजिटिव केस आए। इसमें से एक उपरोक्त वर्णित 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।
अन्य 5 पॉजिटिव में से कुछ के सब्जी मंडियों वाले केसों के संपर्क वाले हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी आने वाली है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments