आज्ञा लेकर चलने वाले उद्योग में कर्मचारी के कोरोना संक्रमण आने पर नही होंगी मालिक पर एफआईआर दर्ज । एफसीसीआई के महासचिव आशीष जैन ने सीएम का किया धन्यवाद।

भारत और पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी की स्थिति का सामना कर रही है। कोरोना महामारी में उद्योग जगत पर एक तरह से बहुत बड़ा संकट आ गया है इसको लेकर हरियाणा के फरीदाबाद में उद्योग जगत की सबसे बड़ी संस्था फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने .MSME उद्योग को इस गहरे संकट से निकलने के लिये कुछ मांगे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सामने रखी थी। ज्यादा जानकारी देते हुए फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव आशीष जैन ने बताया कि हमारी संस्था ने छोटे- बड़े उद्योगों को राहत देने के लिये सरकार के सामने कुछ सुझाव रखे थे। जिसमे एक सबसे बड़ा मुद्दा था कि कोरोना वायरस महामारी के बीच जो उद्योंगों को खोलने की परमिशन दी जा रही है। अगर उसमें कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल जाता है तो कंपनी के ओनर पर एफआईआर दर्ज होंगी। आशीष जैन ने बताया कि हमने सरकार के सामने इस मुद्दे को लेकर सुझाव दिया था कि कंपनी अपने तरफ से सरकार के सभी सुरक्षा मापदंडों का पूरा ख्याल रखेंगी । लेकिन अगर फिर भी कोई कर्मचारी के अंदर कोरोना संक्रमण पाया जाता है तो उसके लिये कंपनी को दोषी ना माना जाये। बुधवार को प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने हमारी इस गंभीर समस्या को उचित माना और इस लागू हुए नियम को रद्द करने का आदेश दिया। इस पर फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने सीएम मनोहर लाल , केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी का धन्यवाद किया है। और पूरा आश्वासन दिया है। कोरोना संक्रमण न फैले ।इसके लिये सभी नियमों का ख्याल रखा जायेगा ,
 
                                                 
                                                    








