इनर व्हील क्लब स्वयंसिद्धा ने कराए मेमोग्राफी टेस्ट

आज श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर इनर व्हील क्लब स्वयंसिद्धा ने रोटरी क्लब ईस्ट , एफआईए चेरिटेबल सोसाइटी और कैंसर फाउंडेशन के साथ मिलकर ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा सोसाइटी में कैंसर अवेयरनेस और डिटेक्शन कैंप में मेमोग्राफी टेस्ट करवाए। आज टेस्ट करवाने की कुल संख्या 25 रही।
क्लब की प्रेजिडेंट नमिता तायल ने बताया कि इस कैंप को लगवाने का मुख्य कारण आज समाज में कैंसर के बढ़ते पेशेंट है, जिसमे हमने ज्यादा से ज्यादा घरों में काम करने वाली महिलाओं का चेकअप करवाया है , बाकी सोसाइटी में रहने वाली 40 से अधिक उम्र की महिलाओं का चेकअप हुआ है।
आज मुख्य रूप से एच एल भूटानी जी, रोटरी ईस्ट के प्रेसिडेंट सीए तरूण गुप्ता जी, हमारे क्लब से संगीता बत्रा, कवि गांधी, संगीता खंडेलवाल, किरन सिंह, ममता सहाय, रोहिनी बिंद्रा, निशा गुप्ता, ऋतु तनेजा आदी उपस्थित थीं। आज मीनाक्षी पंत, रुचिका अग्रवाल, सुकृति शर्मा, शिखा मेहता, विमलेश मीता विश्वास आदी ने टेस्ट करवाए
- Default Comments (0)
- Facebook Comments