क्रेन में आग लगने से जिंदा जलकर मरा चौकीदार।

Citymirrors.in-एसजीएम नगर के राजा चौक पर खड़ी क्रेन में आग लगने से उसके केबिन में सो रहे क्रेन के चौकीदार की झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल सका है।पुलिस के मुताबिक, एसजीएम नगर निवासी मुरली क्रेन चलाता है। वह इस क्रेन को रात के वक्त एसजीएम नगर के राजा चौक पर खड़ा करता है। अनखीर निवासी 25 वर्षीय जतिन विधूड़ी इस क्रेन पर चौकीदार था। उसे क्रेन की रखवाली के लिए हर रोज 100 रुपये मिलते थे। जतिन हर रात इस क्रेन के अंदर सो जाता था। रविवार को भी वह क्रेन के अंदर सो गया था। रात करीब 9 :00 बजे लोगों ने क्रेन से आग की लपटें उठती देखीं। किसी ने आगजनी के बारे में फायर ब्रिगेड और एसजीएम नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान एक युवक ने देखा कि क्रेन के केबिन के अंदर एक युवक सो रहा है। उसने केबिन की खिड़की खोलने का प्रयास किया। मगर, अंदर से लॉक होने के कारण क्रेन के केबिन की खिड़की नहीं खुली। आगजनी से उसमें सो रहे चौकीदार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। सोमवार सुबह मृतक के परिजन एसजीएम नगर थाना पहुंच गए। यहां उन्होंने आगजनी पर संदेह जताते हुए पुलिस से आग लगने के कारणों की पुख्ता तरीके से जांच करने का अनुरोध किया। मगर,पुलिस को इस मामले में कोई षड्यंत्र नजर नहीं आ रहा है। एसजीएम नगर थाना एसएचओ हरदीप कुमार ने बताया कि चौकीदार अक्सर मच्छर भगाने के लिए क्रेबिन के अंदर अंडे की ट्रे जलाकर सो जाता था। अंदेशा है कि अंडे की ट्रे से ही क्रेन के क्रेबिन में आग लगी थी। अभी तक की जांच में नहीं लगता कि किसी ने इसमें आग लगाई होगी।
 
                                                 
                                                    








