गीता महोत्सव के अंतिम दिन नगर कीर्तन सेक्टर-15 मार्केट में पहुंचने पर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने बांटा प्रसाद ।

सेक्टर-12 कंवेंशन सेंटर में चल रहे गीता महोत्सव के अंतिम दिन नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।  नगर कीर्तन का शहर में जगह जगह स्वागत हुआ।  सेक्टर-15 मार्केट में पहुंचेन पर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर कीर्तन में शामिल लोगों का स्वागत किया । वहीं प्रसाद  वितरण के रुप में  हलवा बांटा। इस मौके पर काफी संख्या में मार्केट के लोगों ने उपस्थित होकर जय श्री राम के नारे लगाए। नगर कीर्तन का स्वागत करने के लिए प्रधान अलोक कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। उनकी टीम ने कीर्तन में शामिल लोगों को प्रसाद बांटा और इस धार्मिक कार्यों के लिए सरकार और प्रशासन की काफी तारीफ की । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से जहां युवाओं को भारतीय संस्कृति  के बारे में जानने का मौेका मिलता है। वहीं लोग ऐसे कार्यक्रम को देखकर काफी खुश होते है। इस मौके पर रमेश मदान विरेंद्र चंदा अमित पाल सुरेश मिगलानी राजेश पहुजा  राकेश मारिया भरत भारद्वाज  हेमंत कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 
                                                 
                                                    








