गुरुग्राम में रात को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा भरभरा कर गिरा, मची अफरा-तफरी

गुरूग्राम में शनिवार की रात को एक बड़ा हादसा होते होते राह गया। गुरूग्राम सोहना रॉड पर बन रहा एक पल रात को लगभग 11 बजे गिर गया। पुल के गिरते ही अफरा तफरी का मौहोल हो गया। इस पुल का निर्माण सोहना रोड पर किया जा रहा था। शुक्र है हादसे में अब तक किसी के भी जख्मी होने की सूचना नही है। जानकारी के मुताबिक यह पुल बादशाहपुर एलिवेटेड हाइवे का एक हिस्सा था। यह एलिवेटेड रोड अभी पूरी तरह नही बना है। इसके निर्माण का काम चल रहा है । उसी रोड का यह हिस्सा था। जहां यह हादसा हुआ । हादसे के बाद एनएचएआइ के निदेशक एके शर्मा का कहना है कि एक्सपर्ट से इसकी जांच कराई जाएगी।सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव का कहना है कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।फ्लाईओवर के गिरते ही वहां से गुजरने वाले लोग रुककर उसकी तस्वीर और वीडियो बनाने लगे। इधर राहत व बचाव काम शुरू हो गया है। इस हादसे में फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है।
 
                                                 
                                                    








