डपिंग यार्ड की जगह टाऊन पार्क या महिला महाविद्यालय बनाया जाए-नाहर सिंह चौहान

डंपिंग यार्ड के विरोध में रिवाजपुर गांव के मंदिर पर हुई महापंचायत,कानूनी लड़ाई लडऩे पर भी विचार हुआ
फरीदाबाद। नगम फरीदाबाद द्वारा रिवाजपुर गांव में बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड के विरोध में आज रिवाजपुर गांव के मंदिर पर महापंचायत हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आंदोलन को जारी रखते हुए इस मुददे को मंत्रियों,विधायको और आला अधिकारियों के समक्ष गंभीरता से उठाया जाएगा और यदि जरूरी हुआ तो कानूनी लड़ाई का भी रास्ता आजमाया जाएगा। इस महापंचायत मे रिवाजपुर,टीकावली,भोपानी,बादशा
- Default Comments (0)
- Facebook Comments