डिजिटल सतर्कता – एक साझा ज़िम्मेदारी” पर जीवा स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

डिजिटल सतर्कता – एक साझा ज़िम्मेदारी” पर जीवा स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

दिनांक 31/ 10/25 फरीदाबाद सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा “डिजिटल सतर्कता – एक साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं नागरिकों को डिजिटल युग में सुरक्षित बैंकिंग के प्रति जागरूक करना और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी देना था।
माननीय केंद्रीय सतर्कता आयोग (१८) के आदेशानुसार पंजाब नैशनल बैंक इस वर्ष का सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह 27/10/2025 से लेकर 2/11/2025 तक मना रहा है। इसके अंतर्गत बैंक के सौजन्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों में सतर्कता को लेकर जागरुकता बढ़े। इसी क्रम में जीवा पब्लिक स्कूल, में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का विषय – ‘सतर्कता- हमारी साझा ज़िम्मेदारी’ था जो कि इस वर्ष के मुख्य सतर्कता एवं जागरुकता सप्ताह का विषय भी है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक के मंडल प्रमुख, गुरुग्राम से श्री विजेन्द्र सिंह, ए.जी.एम. श्री राहुल कुमार पांडे, ब्रांच मैनेजर श्री विवेक झा के साथ जीवा स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, सीनियर कोर्डिनेटर सुश्री लीपिका कौशिक उपस्थित रहे।
आज विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर छात्रों ने डिजीटल सतर्कता के विषय पर एक लघु नाटिका का भी मंचन किया।
आज के भाषण प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा की तन्वी कथूरिया प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर ग्यारहवीं कक्षा की यशिका रही, एवं तृतीय स्थान पर आठवीं कक्षा की लावण्या रही।
पुरस्कार प्रदान कर मंडल प्रमुख श्री विजेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का समापन करते हुए स्कूल प्रबन्धन के सहयोग की सराहना की तथा छात्रों को ऊर्जा सहित ज्ञान एवं कर्म के पथ पर बढ़ने को प्रेरित दिया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षण पद्धति की सरहाना की, इसके साथ-साथ उन्होंने डिजीटल सुरक्षा के विषय में भी प्रमुख जानकारी दी।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सतर्कता हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है केवल डिजिटल क्षेत्र में ही नहीं बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में सतर्कता अपनानी चाहिए। जीवा लर्निंग सिस्टम में सेल्फ अवेयरनेस प्रोग्राम हमें यही सिखाता है कि हम सोच समझकर कार्य करें।
 
                                                 
                                                    








