थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच DLF की कार्रवाई

थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच DLF की कार्रवाई
फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा DLF की टीम ने सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवल भडाना की हत्या के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सराय वासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 28 सितंबर को दोपहर के समय उसका पति नवल, य़ोगेन्द्र यादव के साथ घर से निकला था, जो रात को घर वापस नही लौटा, जब सुबह अपने पति को तलाश किया तो योगेंद्र यादव के किराये के मकान में उसका पति वहां घायल अवस्था में मिला, जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत बताया। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अभिजीत कुमार झां(23) व योगेन्द्र(25) वासी सराय ख्वाजा फरीदाबाद को जैतपुर मोड बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभिजीत व योगेन्द्र उर्फ गोलू वारदात के दिन अपने अन्य साथी व मृतक नवल के साथ सराय ख्वाजा स्थित पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे। जहां पर उनका आपस में झगड़ा हो गया, अभिजीत वहां से हाथापाई कर भाग गया, जिसके पीछे योगेंद्र यादव @ योगी, योगेंद्र @ गोलू व नवल गये तो अभिजीत ने नवल के सिर पर अपने हाथ में पहने हुए कडे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद घायल नवल को योगेंद्र यादव @ योगी अपने साथी योगेंद्र @ गोलू व विक्की के साथ अपने किराये के मकान में ले गया और घायल नवल को एक कमरे में बंद कर वहां से चले गये।
आरोपियो को माननीय न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।