दुबई में मिला सम्मान, गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड्स 2025 में भूमिका रियल्टी को ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग इमेज’ अवॉर्ड मिला

दुबई में मिला सम्मान, गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड्स 2025 में भूमिका रियल्टी को ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग इमेज’ अवॉर्ड मिला
भूमिका रियल्टी को गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड्स 2025 में ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग इमेज’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया
भारत की रियल एस्टेट कंपनी भूमिका रियल्टी को दुबई में हुए गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड्स 2025 में ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग इमेज अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन कंपनियों को दिया जाता है जो रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में शानदार काम कर रही हैं और जिनका भविष्य उज्जवल माना जा रहा है।
यह सम्मान समारोह दुबई के मैरियट, अल जद्दाफ़ होटल में आयोजित समारोह में दिया गया। भूमिका रियल्टी की तरफ से यह अवॉर्ड सीईओ सिद्धार्थ कत्याल, सेल्स और सीआरएम प्रेसिडेंट,अमिताव सिन्हा और मार्केटिंग प्रेसिडेंट, योगेश ठाकुर ने प्राप्त किया।
भूमिका ग्रुप के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर, उद्धव पोद्दार ने कहा यह अवॉर्ड भूमिका रियल्टी पर लोगों के विश्वास, इसकी साख और इसकी मज़बूत ब्रांड छवि का प्रमाण है। यह उन सभी का सामूहिक योगदान है, जिन्होंने इस विज़न पर भरोसा किया और इसे साकार करने में योगदान दिया। यह मान्यता हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।
वहीं, इस उपलब्धि पर भूमिका ग्रुप के सीईओ, सिद्धार्थ कत्याल ने कहा अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह सम्मान मिलना हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह भूमिका रियल्टी की उस ब्रांड इमेज का प्रमाण है जो हमने मेहनत, नवाचार और विश्वास के साथ बनाई है। यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत प्रयास नहीं, बल्कि एकजुट टीम की ताकत और हमारे सभी भागीदारों व हितधारकों के सहयोग का परिणाम है। यह हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और आगे की संभावनाओं के नए द्वार खोलता है।
भूमिका रियल्टी अब तक कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी है और तेजी से एक भरोसेमंद रियल एस्टेट ब्रांड बन रही है। कंपनी का कहना है कि वह आगे भी नए प्रोजेक्ट्स के जरिए ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने और देश-विदेश में अपनी पहचान मजबूत करने की दिशा में काम करती रहेगी।