परफेक्ट ग्रुप के चेयरमैन और एफसीसीआई के प्रधान डॉ एचके बत्रा ने राम मंदिर निर्माण में सहयोगा राशि 7 इक्के -1111111 रुपए का चेक केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को सौंपा।

-फरीदाबाद से कोरोना मुख्यमंत्री राहत कोष तथा प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए भी आर्थिक सहयोग देने वाले सबसे पहले व्यक्ति डॉ एच के बत्रा ही थे।
———————————————————————————————————————————————————-
फरीदाबाद उद्योग जगत में परफेक्ट मैन के नाम से मशहूर जाने वाले परफेक्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉक्टर एचके बत्रा ने आज स्वयं केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर के निवास स्थान पर पहुंच कर उनको राम मंदिर निर्माण में अपनी तरफ से सहयोगात्मक राशि 7 इक्के अर्थात 1111111 रुपए का चेक केंद्रीय मंत्री को सौंपा इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी तथा समाजसेवी प्रदीप सिंघल भी उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद से कोरोना मुख्यमंत्री राहत कोष तथा प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए भी आर्थिक सहयोग देने वाले सबसे पहले व्यक्ति डॉ एच के बत्रा ही थे। केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने आज एचके बत्रा की इस पहल के लिए तारीफ करते हुए कहा कि वह देश हित व समाज निर्माण के कार्य में बिना बुलावे का इंतजार किए स्वयं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। यही इनकी खासियत है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments