पाली रोड पर सूटकेस में मिले धड़ की पहचान के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया

पाली रोड पर सूटकेस में मिले धड़ की पहचान के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया
मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा पोस्टमार्टम, शव की पहचान में मिलेगी मदद
डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, एसीपी एनआईटी विष्णु प्रसाद, थाना प्रबंधक सूरजकुंड बलराज व अंखीर चौकी प्रभारी तथा क्राइम ब्रांच 30, एनआईटी, डीएलएफ की टीमें एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर किया मौका मुआयना
सूटकेस के पास एक पॉलिथीन मिला है जिसपर दिल्ली का नंबर छपा हुआ था
दिल्ली पुलिस से एसीपी महरौली तथा थाना प्रह्लादपुर प्रभारी भी मामले की जांच के लिए पहुंचे
सूटकेस के पास से कुछ कपड़े भी बरामद किए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है
पुलिस टीम मामले में कार्रवाई के लिए जुटी है, लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की जा रही है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या कहीं और की गई है और हत्या के पश्चात शव को यहां ट्रांसपोर्ट किया गया है
मीडिया के माध्यम से सर्वसाधारण से मृतक की पहचान की अपील की जाती है।
यदि किसी के पास इस संबंध में कोई जानकारी है तो पुलिस को 9582200127 या 9999150000 पर सूचना दे सकता है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments