फरीदपुर गांव में 102 ने किया रक्तदान।

वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31के तत्वावधान में फरीदपुर गांव में आज 102 जनों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया जबकि 118 जनों ने पंजीकरण कराया ।कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी का दयाचंद,बी आर सिंगला व सुरेंदर भतोला ने फूल मालाओं से स्वागत किया। देवेंद्र चौधरी ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करते हुए गांव के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने पर पुर्व सरपंच दयाचंद,समाज के महासचिव बी आर सिंगला सहित टीम वैश्य समाज व सुरेन्द्र कुमार भतोला की भरपूर सराहना की।ग्राम पंचायत व रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस चतुर्थ कैम्प में 118 महिला व युवा पुरुषों ने अपना पंजीकरण करा लम्बी लाइन में लगकर रक्तदान किया।बी आर सिंगला ने कैम्प को सफल बनाने में दयाचंद सरपंच व सुरेंदर भतोला का आभार व्यक्त किया ।कैम्प में रोटरी क्लब के सचिन जैन,डी के जैन,अरुण गुप्ता,पवन गोयल ,दीप चंद गुप्ता,टी पी माहेश्वरी,हरीश बंसल,राहुल गर्ग,राजू सोमानी, ब्रह्म प्रकाश गुप्ता,अम्बरीष गोयल,दीपक माहेश्वरी व विशाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments