बल्लबगढ़ सब डिवीजन के टॉपर विद्यार्थी किये सम्मानित |

बल्लबगढ़ :- बल्लबगढ़ के एतिहासिक दशहरा मैदान में 73वां गणतंत्र दिवस बड़े शानदार तरीके से मनाया गया | बल्लबगढ़ सब डिवीजन मजिस्ट्रेट त्रिलोक चंद ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा सलामी दी | इस अवसर पर एस० डी० एम० बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद ने उन सभी अमर शहीदों को नमन किया जिन्होने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व हँसते – हँसते न्यौछावर कर दिया | बल्लबगढ़ की जनता को अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में किये गए विकास कार्यों की सराहना की | हरियाणा राज्य के उन खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दीं जिन्होने ओलंपिक गेम्स में देश तथा राज्य का नाम दुनिया भर में रोशन किया | इस अवसर पर उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया जन्होने सी० बी० एस० ई० की दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में बल्लबगढ़ सब डिवीजन में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये जिसमे रावल इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र मयंक अग्रवाल तथा दीपांशु कश्यप को 99.4% अंक तथा इसी स्कूल की बारहवीं मेडिकल की छात्रा ख़ुशी सिंह को 98.6% अंक तथा रावल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा हिमांशी को कॉमर्स संकाय में 99% अंक प्राप्त करने पर तथा रावल पब्लिक स्कूल के छात्र आदित्य सिंह को ताइक्वांडो में नेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया | शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रावल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित स्कूलों के प्राचार्य प्रीति. एन. सिंह, डॉ सी. वी. सिंह तथा राखी वर्मा को भी एस. डी. एम. बल्लबगढ़, सयुंक्त आयुक्त, नगर निगम बल्लबगढ़ अनिल कुमार तथा समाज सेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चन्द शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर निगम के अनेक कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया | इस गणतंत्र समारोह में समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया |
 
                                                 
                                                    








