मानव भवन में 104 रक्तवीरों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया।


 रक्तदान महादान, बचाएं किसी की जान, आइए! करें रक्तदान इस संकल्प के साथ मानव भवन सेक्टर दस में 104 रक्त वीरों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। इस अवसर पर रक्तवीरों का हौंसला बढ़ाने व उनका सम्मान करने के लिए उपस्थित हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने वाले सच्चे समाजसेवी हैं इनका सम्मान करने पर वे अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने NGO मानव सेवा समिति, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, सेक्टर 7-10 मार्केट एसोसिएशन, ऑल लायंस क्लब फरीदाबाद, प्रक्रूथी, पंजाब अग्रवाल समाज, रोटरी क्लब एनआईटी नेक्स्ट, रोटरी क्लब ग्रेस द्वारा जनहित में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आयोजक मंडल के कैलाश शर्मा, अरुण बजाज, सुरेन्द्र जग्गा, अमर बंसल, लॉयन अनिल अरोड़ा, वासदेव अरोड़ा, उषा किरण शर्मा, रमा सरना, संदीप राठी, हरीश मित्तल, नवीन पसरीजा, रांतीदेव गुप्ता संजीव शर्मा ने अतिथियों को शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कैंप के सफल आयोजन में अनूप गुप्ता, विनीता गुप्ता, योगेश बंसल, प्रदीप टिबड़ेवाल, सुशील गुप्ता, अमित शाह, नीतू मंगल, वीरेंद्र बंसल, कृष्ण मोंगा, सुशील बंसल, सोनिया मल्होत्रा, राज राठी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
रक्तदान महादान, बचाएं किसी की जान, आइए! करें रक्तदान इस संकल्प के साथ मानव भवन सेक्टर दस में 104 रक्त वीरों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। इस अवसर पर रक्तवीरों का हौंसला बढ़ाने व उनका सम्मान करने के लिए उपस्थित हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने वाले सच्चे समाजसेवी हैं इनका सम्मान करने पर वे अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने NGO मानव सेवा समिति, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, सेक्टर 7-10 मार्केट एसोसिएशन, ऑल लायंस क्लब फरीदाबाद, प्रक्रूथी, पंजाब अग्रवाल समाज, रोटरी क्लब एनआईटी नेक्स्ट, रोटरी क्लब ग्रेस द्वारा जनहित में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आयोजक मंडल के कैलाश शर्मा, अरुण बजाज, सुरेन्द्र जग्गा, अमर बंसल, लॉयन अनिल अरोड़ा, वासदेव अरोड़ा, उषा किरण शर्मा, रमा सरना, संदीप राठी, हरीश मित्तल, नवीन पसरीजा, रांतीदेव गुप्ता संजीव शर्मा ने अतिथियों को शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कैंप के सफल आयोजन में अनूप गुप्ता, विनीता गुप्ता, योगेश बंसल, प्रदीप टिबड़ेवाल, सुशील गुप्ता, अमित शाह, नीतू मंगल, वीरेंद्र बंसल, कृष्ण मोंगा, सुशील बंसल, सोनिया मल्होत्रा, राज राठी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
 
                                                 
                                                    







