वीआइपी-सेक्टर-21ए में कई दिनों से सीवर की समस्या से लोग है परेशान ।

शहर में इन दिनों लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानी उठा रहे हैं। एक तरफ जहां शहर की कई प्रमुख सड़कें बुरी तरह खराब पड़ी हैं वहीं कई सड़कों को बनाने के नाम पर पूरी तरह खुद के रख दिया गया है और सड़क जो है कछुए की चाल में बन रही हैं जिसके कारण लोग काफी परेशानी उठा रहे हैं। सेक्टर 21a की बात करें तो यह एक वीआईपी सेक्टर है लेकिन जहां पर मूलभूत सुविधाएं ना मिलने से लोग काफी परेशान हैं जहां पिछले कई दिनों से सीवर की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है हम बात कर रहे हैं मकान नंबर 727 के लाइन में कई दिनों से सीवर की समस्या बनी हुई है लोग काफी परेशान हैं नगर निगम अधिकारियों को इसके बारे में कई बार अवगत करा चुके हैं थक चुके हैं लेकिन सीवर की समस्या खत्म नहीं हो रही है जबकि यह एरिया शहर के वीआईपी एरिया में आता है जब वीआईपी एरिया में ऐसा हाल है तो शहर के बाकी हिस्सों में क्या स्थिति होगी 40 साल पहले काटे गए सेक्टर में सिर्फ 8 इंच की सीवर लाइन की पाइप डाली गई है जिसके कारण अब यह स्थिति जो है विकराल रूप ले चुकी है समस्याओं के कारण यहां आए दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है अधिकारी जो है सिर्फ खानापूर्ति करते हैं और समस्याएं जो हैं जोकि तो बनी रहती हैं यहां ज्यादातर लोगों के 500 गज वर्ग में प्लाट बने हुए हैं वही कुल प्लॉट की संख्या 831 है जहां की आरडब्ल्यूए जो है समय-समय पर सफाई को लेकर जागरूक रहती है लेकिन सीवर की समस्या से उन्हें इन दिनों काफी परेशानी उठानी पड़ रही है आरडब्ल्यूए के प्रधान गजराज नागर का कहना है कि सीवर का पानी सड़क पर होने के कारण लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है बदबू की वजह से लोगों का निकलने में काफी परेशानी हो रही है जिसके कारण बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है कोई भी अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है जबकि शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है क्या ऐसे स्मार्ट सिटी बनेगा।
 
                                                 
                                                    








