सुंदर और स्वच्छ फरीदाबाद की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आना होगा। लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा


 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए1 द्वारा लायंस क्लब भवन नेहरु ग्राउंड से बीके चौक होते हुए नीलम चौक तक एक
2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए1 द्वारा लायंस क्लब भवन नेहरु ग्राउंड से बीके चौक होते हुए नीलम चौक तक एकस्वच्छता जागरुक  रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रुप से लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा पहुंचे । वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में पास्ट गवर्नर कुसम गुप्ता और  चेयरमैन लायंन जेपी गुप्ता मौजूद रहे।   इस मौके पर फरीदाबाद के 12 लायंस क्लब ने इस स्वच्छता जागरुक रैली में भाग लिया। इस मौके पर  डिस्ट्रिक कैबिनेट 
का स्वागत किया।  स्वच्छता जागरुक रैली को लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान लायंस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। और जागरुक रहने के लिए संदेश दिया। रैली के दौरान सभी क्लब के सदस्यों ने हाथों में स्लोगन लेकर और नारे लगाते हुए लोगों को शहर साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। इस मौके पर लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा ने कहा कि आज 12 लायंस क्लबों ने मिलकर जो रैली निकाली है। इससे निश्चित तौर पर लोगों में पॉजेटिव सोच आएगी । लोगों की सोच जब तक चेंज नहीं होगी। जब तक बापू महात्मा गांधी जी के सपनों का स्वच्छ भारत और स्वच्छ शहर नहीं बन पाएगा। सुंदर और स्वच्छ फरीदाबाद की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आना होगा। इससे हम बच्चों को आने वाले समय में एक बेहतर शहर का तोहफा दे सकते हैं।  लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा ने भाग लेने वाले सभी  मेंबर्स का रैली में भाग लेने और खासकर  डिस्ट्रिक कैबिनेट सक्रे
 
                                                 
                                                    








