सेक्टर-32 डीएलएफ क्षेत्र में 12करोड़18 लाख रुपये की धनराशि की लागत से बनने वाली सड़कें, सीवर, पेयजल सप्लाई और बिजली की व्यवस्था के कार्य के हुआ शुभारंभ।



वहीं एफआईए प्रधान बीआर भाटिया उद्योगपति रोहित रूंगटा सहित कई उद्याेगपति विशेष रुप से मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों और सीवर का कार्य न्यायालय में विचाराधीन था। अब यहां 119 करोड़ रुपये की लागत से उद्योगिक क्षेत्र में में शीघ्र ही सड़कों, पेयजल सप्लाई और बिजली व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा। उद्योग क्षेत्र में फरीदाबाद में लगभग 300 इकाइयां सरकार को राजस्व और लोगों को रोजगार देने का काम कर रहा है। उद्योग विकास की मूल जड़ है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के पुराने शेर से शाह सुरी मार्ग पर बने और ब्रिज के लिए के लिए ₹283 लाख रुपये की धनराशि को मंजूर कर लिया गया है। जल्द ही इसके नवीनीकरण किया जाएगा। इस मौके पर डीएलएफ प्रेसिडेंट जेपी मल्होत्रा ने कहा कि फरीदाबाद में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उद्योग एरिया में काफी काम हो रहा है। आज डीएलएफ में 119 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का काम शुरु हो रहा है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री जी क सभी उद्योग इकाई हार्दिक धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की चारों ओर क्नेक्टिवीटी की जा रही है। केजीपी, जेवर एयरपोर्ट,मुम्बई बड़ौदरा एक्सप्रेस कोरीडोर से भी जोड़ा जाएगा। फरीदाबाद के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments