स्वर्गीय पंडित रोहतास पहलवान जी के परिवार द्वारा सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरु।


खेड़ी पुल चौक पर स्वर्गीय पंडित रोहतास पहलवान जी के परिवार द्वारा सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में रविवार को कथा स्थल से लेकर एक  भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया । कलश यात्रा में करीब सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के सयोंजक पंडित कृष्ण पहलवान जी ने बतया कि स्वर्गीय पंडित रोहतास पहलवान जी के परिवार द्वारा सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक व्यास जी संत श्री हरिदास जी महाराज द्वारा भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का वर्णन कथा के रुप
प्रस्तुत किया जाएगा। कथा के समय रोजाना ही 3बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेंगा। पहले दिन कथावाचक व्यास जी संत श्री हरिदास जी महाराज ने कहा कि अगर सुख और दुख सब कुछ यही है अगर मानव को जीवन में
सुख चाहिए तो नेक कार्यों को अपनाए । अपने माता पिता की सेवा करे जैसे भगवान के आगे नतमस्तक होता है इंसान वैसे ही अपने माता पिता की सेवा में नतमस्तक हो उसके सारे दुख कम हो जाएगे । समाज के जरुरतमंद
लोगों की सेवा के लिए आगे रहे। व्यास जी संत श्री हरिदास जी महाराज ने कहा कि सब कुछ यही है ऊपर कुछ भी
नहीं । कथा के पहले दिन अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली , भारत पाराशर, बलबीर पाराशर, शिवा पाराशर, महावीर पाराशर, डॉ जगदीश पाराशर, बिल्ला पाराशर, पंडित राकेश शर्मा, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। इसके अलावा समस्त पाराशर परिवार ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
 
                                                 
                                                    








