हरियाणा-फरीदाबाद में एनआईटी एक नंबर- बी ब्लाक को सील करने की तैयारी शुरू। सब्ज़ी आढ़ती मिला था कोरोना पॉजिटिव।

हरियाणा के फरीदाबाद में एनआईटी नंबर -1 स्थित बी ब्लाक को सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है । पुलिस बल व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस ब्लाक में गुलशन भाटिया नामक सब्जी आढ़ती कोरोना पॉजीटिव घोषित किया जा चुका है। इसलिए इस पूरे इलाके को सील किया जा रहा है। बताया गया है कि गुलशन आढ़ती के परिजनों की रिपोर्ट भी जांच के लिए भेजी जा चुकी है। ये पूरा इलाका संवेदनशील घोषित करते हुए लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। बताया गया है कि बी.ब्लाक के साथ साथ सी. ब्लाक का कुछ हिस्सा भी सीलिंग के दायरे में लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कोरोना पॉजीटिव सामने आने के बाद से पूरा एक नंबर इलाका खासा खतरे के निशान पर माना जा रहा है । सूत्रों के अनुसार एक नंबर इलाके को कभी भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है। इसके बाद इस इलाके में ना तो कोई आ सकता है और ना ही जा सकता है। वैसे भी फरीदाबाद में कोरोना की रिपोर्ट खतरे के निशान पर है, इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस शहर को रेड जोन घोषित कर दिया है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments