कोरोना से तो बच गए , लेकिन ट्रैन हादसे में मौत हो गई । आखिर कौन जिम्मेदार ??

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। थकान के बाद ट्रैक पर सो रहे 19 प्रवासी मजदूर मालगाड़ी से कट गए हैं, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो गई है। सभी मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। सभी जलगांव स्थित आयरन फैक्ट्री में काम करते थे। गुरुवार को औरंगाबाद से प्रवासी मजदूरों के लिए कई ट्रेनें खुली थीं, लेकिन ये लोग नहीं पकड़ पाए थे। सभी लोग भुसावल से ट्रेन पकड़ने के लिए जालना से पैदल ही निकल पड़े। बताया जा रहा है कि जालना से ये लोग गुरुवार को शाम 7 बजे निकले थे, कुछ दूर सड़क मार्ग से चलने के बाद मजदूर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। सभी मजदूर 45 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे। थकान के बाद ये लोग ट्रैक पर बदनपुर और कर्मथ के बीच सो गए। अहले सुबह 5:15 बजे सो रहे मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 3 मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments