इनेलो के 8 सितम्बर के बंद को सफल बनाने में तिगांव की सबसे बड़ी रहेगी भागीदारी।उमेश भाटी

CITYMIRR0RS-NEWS- इण्डियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता ठा. उमेश भाटी ने गुरूगा्रम में माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई अभय चौटाला से मुलाकात कर उहें आगामी दिनो में इनेलो के 8 सितम्बर को आयोजित बंद को सफल बनाने के लिए पूर्ा आश्वासन दिया एवं कहा कि इनेलो ने जो ठाना है वह अवश्य ही पूरा होगा जिसके लिए एक एक पदािाकारी व कार्यकर्ता जी तोड से लगे हुए है।
इस मौके पर भाई अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो प्रदेश वासियों को किसी भी कीमत पर दुख नहीं झेलने देगी और जनता के हर दुख सुख में भागीदार बनकर कार्य करेगी। उहोंने कहा कि इस बंद को असफल बनाने में सत्तापक्ष पूरी तरह से लगी हुई है पंरतु मुझे पूर्ण विश्वास हैकि इनेलो का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसी के आगे झुकेगा नहीं, डरेगा नहीं और पार्टी के साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए इनेलो की मुहिम को सफल बनायेगा।
इस अवसर पर ठा. उमेश भाटी ने कहा कि इनेलो के इस बंद को सफल बनाने के लिए तिगांव विाानसभा पूरी तरह से एकजुट हो चुका है और इस बंद में तिगांव की सबसे अिाक भागीदारी रहेगी। उहोंने कहा कि इनेलो तिगांव विाानसभा से सबसे अिाक लोगों का प्रयास इस बंद को सफल बनाने में रहेगा इसका हम वादा करते हैं।इस मौके पर उमेश भाटी ने भाई अभय चौटाला से नवनियुक्त पार्टी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के युवा के पूर्व प्रदेश अयक्ष विजय भाटी, वार्ड नंबर 25 से एलेक्शन लड़ी सीमा श्रीवास्तव और संजय श्रीवास्तव, कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष देहात नीरज राणा,वार्ड 24 से चुनाव लड़ी रेखा चौहान, बी जे पी की मंडल सचिव प्रियंका आदि अवगत करवाया।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments