फरीदाबाद में कई अवैध प्ले स्कूलों को नगर निगम ने किया सील।

CITYMIRR0RS-NEWS- खेड़ी रोड स्थित मेमोज
केयर प्ले स्कूल सेक्टर 89 स्थित देवेश प्री सकूल सेक्टर 28 स्थित टेंडर हार्ट सेक्टर 88 स्थित प्रोग्रेसो सेक्टर 86 स्थित लिटिल विनर प्ले स्कूल पर नगर निगम करवाई करते हुऐं सील कर दिया। नगर निगम ने यह करवाई हाई कोर्ट के आदेश पर किया। इस दौरान नगर निगम के आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। नगर निगम अधिकारी ने नाम ने बताया की ग्रेटर फरीदाबाद में अवैध रूप से चल रहे स्कूलों के खिलाफ चलाया गया सीलिंग अभियान अभी जारी रहेंगा। सीलिंग की कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर की जा रही है कारवाई लगभग 3 दर्जन के आसपास स्कूलों के खिलाफ होनी है सीलिंग की कार्रवाई आज सील किए गए स्कूलों में प्रमुख है। करवाई काल भी होंगी।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments