तबादलो वाली हरियाणा सरकार ने आज 30 आईपीएस अधिकारीयों सहित ,4 एडीजीपी, 6 आईजी,19 एसपी के तबादले किये।

Citymirrors-news-आज फिर बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में तबादले किये गए। हरियाणा सरकार   तबादलों की सरकार बनकर रह गई है। आज फिर  30 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किए हैं जिनमें एडीजीपी स्तर के 4,आईजी स्तर के 6, डीआईजी स्तर के 1 व एसपी स्तर के 19 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इस तबादले की लिस्ट में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो व पलवल के एसपी सहित प्रदेश के कई जिलों के एसपी शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए तबादले को आप स्वंय लिस्ट पढ़ सकतें हैं।
जिन जिन पुलिस अधिकारीयों को बदले गए हैं उनके नाम आप इस खबर में पढ़ सकतें हैं ज्यादा जानकारी के लिए इस खबर में प्रकाशित लिस्ट में तसल्ली से पढ़ सकतें हैं। एडीजीपी अलोक कुमार,अजय सिंघल, कुलदीप सिंह , नवदीप सिंह विर्क, आईजी रैंक के सी.एस. राव , चारु बाला, डा. एम् रवि किरण, संजय कुमार, अभिताभ सिंह ढिल्लो,सौरभ सिंह, डीआईजी रैंक के हेमंत केल्सन,एसपी रैंक के अश्विन,सुखबीर सिंह,अशोक कुमार, नाजमीन भसीन, हामिद अख्तर ,अरुण कुमार , सुलोचना कुमारी , मनीषा चौधरी, अभिशेख जोड़वाल,आस्था मोदी,वसीन अकरम ,हिमांशु गर्ग , राजेश दुग्गल , मनबीर सिंह , स्मृति चौधरी ,विनोद कुमार, सुमित कुमार , कमल दीप गोयल ,राजीव देशवाल शामिल हैं।
 
                                                 
                                                    








