शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी बच्चो को बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिए।अजय बैंसल
Citymirrors.in-दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता छटे दिन के खेल का शुभारम्भ मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे वार्ड -26 के पार्षद अजय बैंसला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पार्षद गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओम प्रकाश रैक्सवाल ने अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बच्चो को बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योकि शिक्षा व खेल ही बच्चो के भविष्य को उज्जवल बना सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ साथ खेलों में हिस्सा लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाये और दोनो ही कार्यो को प्राप्त करने में ईमानदारी बरते क्योकि इस समय जो कुछ भी आपको प्रशिक्षण दिया जाता है। वह आपके जीवन को सफल व उज्जवल बनाने के लिए दिया जाता है
इसीलिए अध्यापक द्वारा दिया गया कार्य पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से करे । पार्षद अजय बैंसला ने कहा की स्कूलो में समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करना चाहियें। स्कूल ने इतना सफल स्पोर्ट्स आयोजन किया है । इसके लिये बधाई।इस अवसर पर स्कूल की प्रिसीपल श्रीमती मिथलेश सोम ने बताया कि आज प्रतियोगिता में ज़ूनीयर व सीनियर कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया स्कूल में चारों सदनों सदभावना सदन, अर्पणा सदन, कर्मणा सदन, साधना सदन के छात्र छात्राओं में कबड्डी, क्रिकेट खो खो व दौड़ की प्रतियोगिता हुई । आज जूनियर व सीनियर कक्षाओं की टीमों में बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन कर ईनाम प्राप्त किये।