एसजीएम नगर में रविवार की रात को आगजनी करने वालो के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज, पुलिस ने की धड़पकड़ शुरू।

 Citymirrors.in-शहर के एसजीएम नगर में कल रात्रि हुई आगजनी के बाद पुलिस का जबरजस्त ऐक्शन दिखा और थाना एसजीएम नगर में कई लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमे ईशरू, कम्मू, महबूब, वसीम, सलीम, वारिस हैं।लोकेश उर्फ़ हन्नी ढींगरा निवासी सी ब्लाक एसजीएम ने शिकायत दी थी कि मैं अपनी दूकान पर बैठा था तभी तीन लड़कें जिनका नाम ईशरू, जावेद, सोयब निवासी बड़खल आये जिन्हे मैं पैसे से जानता हूँ। वो बाइक पर सवार होकर 22 फ़ीट से 20 फ़ीट रोड की तरफ आये, मैं दूकान पर बैठा देख रहा था तभी अग्रवाल स्कूल के आगे एक लड़की के कूल्हे पर इन लड़कों ने हाँथ मारा तभी पब्लिक ने इन्हे रोकने का प्रयास किया तो ये भागने लगे। पब्लिक ने लड़कों को पकड़ लिया और पीटने लगी। शोर सुनकर मैं भी वहां पहुँच गया तभी उन तीनों ने मुझे गाली देते हुए लात मारी तभी वहां पुलिस आ गई। पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ले गई। मामला शांत हो गया सब अपने अपने घर चले गए।
Citymirrors.in-शहर के एसजीएम नगर में कल रात्रि हुई आगजनी के बाद पुलिस का जबरजस्त ऐक्शन दिखा और थाना एसजीएम नगर में कई लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमे ईशरू, कम्मू, महबूब, वसीम, सलीम, वारिस हैं।लोकेश उर्फ़ हन्नी ढींगरा निवासी सी ब्लाक एसजीएम ने शिकायत दी थी कि मैं अपनी दूकान पर बैठा था तभी तीन लड़कें जिनका नाम ईशरू, जावेद, सोयब निवासी बड़खल आये जिन्हे मैं पैसे से जानता हूँ। वो बाइक पर सवार होकर 22 फ़ीट से 20 फ़ीट रोड की तरफ आये, मैं दूकान पर बैठा देख रहा था तभी अग्रवाल स्कूल के आगे एक लड़की के कूल्हे पर इन लड़कों ने हाँथ मारा तभी पब्लिक ने इन्हे रोकने का प्रयास किया तो ये भागने लगे। पब्लिक ने लड़कों को पकड़ लिया और पीटने लगी। शोर सुनकर मैं भी वहां पहुँच गया तभी उन तीनों ने मुझे गाली देते हुए लात मारी तभी वहां पुलिस आ गई। पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ले गई। मामला शांत हो गया सब अपने अपने घर चले गए।
 करीब आधे घंटे बाद ईशरू, कम्मू, महबूब, वसीम, सलीम, वारिस और इनके 15-20 अन्य वहां आ गए जिनके हांथों ले लाठी, डंडे, राड थे और वो हमारे घरों में घुस गए, महिलाओं के साथ बदतमीजी की, घर में तोड़फोड़ की, मेरे साथ धक्कामुक्की की और मेरी दुकान के गल्ले से 30-35 हजार जबरजस्ती छीन ले गए। मैंने विरोध किया तो उन्होंने मेरे हाँथ-पैर पर डंडे मारे और बाहर खड़ी मेरी गाड़ी HR 51 बीएफ 1454 आई 20 व् दूसरी गाड़ी बालीनों में आग लगा दी साथ में दो बाइकों को भी आग लगा दी तथा एक कार के शीशे तोड़ डाले। शोर सुन जब लोग घरों से बाहर निकले तो वो हमें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
करीब आधे घंटे बाद ईशरू, कम्मू, महबूब, वसीम, सलीम, वारिस और इनके 15-20 अन्य वहां आ गए जिनके हांथों ले लाठी, डंडे, राड थे और वो हमारे घरों में घुस गए, महिलाओं के साथ बदतमीजी की, घर में तोड़फोड़ की, मेरे साथ धक्कामुक्की की और मेरी दुकान के गल्ले से 30-35 हजार जबरजस्ती छीन ले गए। मैंने विरोध किया तो उन्होंने मेरे हाँथ-पैर पर डंडे मारे और बाहर खड़ी मेरी गाड़ी HR 51 बीएफ 1454 आई 20 व् दूसरी गाड़ी बालीनों में आग लगा दी साथ में दो बाइकों को भी आग लगा दी तथा एक कार के शीशे तोड़ डाले। शोर सुन जब लोग घरों से बाहर निकले तो वो हमें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
अब एसजीएम नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 148, 149, 323, 506, 435, 436, 379B IPC के तहत दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।
 
                                                 
                                                    








