सेक्टर- 27a इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सर्वसम्मति से प्रेसिडेंट चुने गए बीएस तलवार।

Citymirrors.in-रविवार को सेक्टर 27a इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एक मिटिंग का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से बीएस तलवार को प्रेसिडेंट चुना गया। प्लॉट नंबर 35 में संपन्न हुई इस मिटिंग में एनएम अग्रवाल ने मीटिंग मैं भाग ले रहे सभी मेम्बर्स के सामने सामने वाइस प्रेसिडेंट के लिए राकेश जनरल सेक्रेट्री एससी धवन ज्वाइंट सेक्रेट्री दीपक ग्रोवर ट्रेजरर संजय गोयल के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर सभी लोगो ने नियुक्त हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी इस अवसर पर नवनियुक्त प्रेसिडेंट मिस्टर बीएस तलवार ने कहा कि वह सभी सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके व्यवसाय में आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर 24 घंटे उनके साथ सुख दुख में खड़े मिलेंगे वही सेक्टर 27 इंडस्ट्रियल एरिया की विभिन्न समस्याएं जैसे सड़क बिजली सीवर प्रॉब्लम व अन्य मूलभूत सुविधाएं पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी इस मौके पर आईएमटी के पूर्व प्रधान पप्पू जीत सिंह सरना ने नवनियुक्त प्रधान मिस्टर बीएस तलवार व अन्य सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि चुने गए सभी पदाधिकारी सेक्टर 27 इंडस्ट्रियल टाउन को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे इसके लिए सभी को हार्दिक बधाई इस मौके पर जनरल सेक्रेट्री मिस्टर एस सी धवन ने आए हुए सभी इंडस्ट्रीलिस्ट का मीटिंग में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया
 
                                                 
                                                    








