तो क्या बेटे के लिए मंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे नेताजी।

उल्लेखनीय है कि श्री गुर्जर के पुत्र देवेंद्र चौधरी नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर हैं और फिलहाल तिगांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी जता रहे हैं। पंरतु सांसद के पुत्र होने के नाते वह संगठन के टिकट ना देने के निर्णय की जद में भी आ रहे हैं। संभवतय: इस चक्कर में पिछले कई दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि श्री गुर्जर अपने पुत्र की टिकट के लिए अपने राजनीति को दांव पर लगा देंगे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments