डबुआ सब्जी मंडी में सेनिटाइज होकर जाइये और सब्जी खरीदकर आइये।

सब्जी मंडी डबुआ के मुख्य गेट पर लॉ-मेड केयर, फरीदाबाद के सहयोग से जिले की पहली सेनिटाइज़िन्ग मशीन लगाई गई जिसकी कीमत लगभग 80000/- रुपये के आसपास है| लेकिन कोविड महामारी के संक्रमण को बढने से रोकने के लिए कंपनी ने लॉक डाउन अवधि तक निशुल्क प्रदान की है इसको प्रतिदिन चलने के लिए सेनिटाइज़र इत्यादि का खर्चा लगभग 10,000/- से 15,000/- रुपये के आसपास है जो विपिन यादव, सचिव मार्किट कमेटी, फरीदाबाद के आग्रह पर सब्जी मंडी एसोसिएशन, डबुआ, फरीदाबाद ने सामूहिक रूप से स्वयं वहन करने का निर्णय लिया है ताकि हम राष्ट्रीय आपदा कोरोना महामारी के संक्रमण को बढने से रोक सके। इस कार्य में उपायुक्त  यशपाल यादव का विशेष मार्गदर्शन रहा है।
इस  अवसर पर विपिन यादव, सचिव मार्किट कमेटी, फरीदाबाद, संदीप सिंह, थाना प्रभारी, डबुआ, राहुल सिंह, डिप्टी मेनेजर, लॉ-मेड केयर, रणबीर पहलवान, प्रधान, सब्जी मंडी एसोसिएशन, डबुआ, कविंदर चौधरी, समाजसेवी, मनोज यादव, समाजसेवी, राजकुमार पोसवाल, आढ़ती एवं समस्त मंडी आढ़तियों का उल्लेखनीय योगदान है| मंडी के सभी गेट बंद करते हुए मात्र एक गेट खुला रखा गया है जहाँ से मंडी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति, किसान, आढ़ती एवं आमजन को सेनिटाइज़ किया जायेगा ताकि ये सभी स्वयं अपने व अपने परिवारजन और जन समाज को स्वस्थ रखते हुए कोरोना मुक्त बना सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर देश के विकास में अपना योगदान कर सकें।
 
                                                 
                                                    








