बल्लबगढ़ के डीसीपी की अनाज मंडी के आढ़तियों के साथ हुई बैठक।

आज पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ ने अपने कार्यालय में अपने अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली सभी अनाज मंडी के प्रधान व सभी अनाज खरीदने वाले आढ़तियों के साथ एक मीटिंग संपन्न की। जिसमें  पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ द्वारा सभी आढ़तियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने परमिट लाइसेंस के अनुसार ही किसानों से फसल की खरीद फरोख्त करेंगे।
वह सभी किसानों को जो अपनी फसल को उनके पास बेचने आए हैं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाएंगे।वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सभी हिदायतो की पालना सुनिश्चित कराएंगे।
 पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ ने सहायक पुलिस आयुक्त बल्लभगढ़ व सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव को भी निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्राधिकार में इन सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे।उन्होंने बताया कि अनाज की खरीद फरोख्त के समय ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए प्लान तैयार किया जाए। खरीद-फरोख्त के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद जरूरी है। अनाज की खरीद-फरोख्त के समय मंडी में मौजूद सभी व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करें। मकसूद अहमद ने बताया कि सामूहिक प्रयास के द्वारा ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
 
                                                 
                                                    








