मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम और पुलिसकर्मियों पर लोगों का हमला।

Citymirrors-news-( एजेंसी )उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक ने इस बात की जानकारी दी।
एसएसपी पाठक ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकल टीम के सदस्य चोटिल हुए हैं। यहां पर धारा-144, महामारी कानून और आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन हुआ है। आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएस) के तहत कार्रवाई होगी।
कोरोना पॉजिटिव सरताज अली की मौत के बाद मृतक मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए मेडिकल टीम और पुलिस बुधवार दोपहर को मुरादाबाद पहुंची थी। तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ियों और एम्बुलेंस पर हमला कर दिया। इस घटना में डॉक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना जिले के हाजी नेब वाली मस्जिद के पास की है। मेडिलक टीम और पुलिस पर हमले की सूचना पाकर चार थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बल प्रयोग करके हालात पर काबू पाया। इस दौरान एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments