फरीदाबाद महादेव भोलाराम जांगिड़ सेवा सदन ट्रस्ट कोरोना से प्रभावित जांगिड़ समाज के जरूरतमंद परिवार की करेगा आर्थिक मदद। एनएल जांगिड़

 फरीदाबाद की महादेव भोलाराम जांगिड़ सेवा सदन ट्रस्ट सेक्टर-21 डी ने कोरोना से प्रभावित जांगिड़ समाज के जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए आगे आया है। कोरोना की चपेट में आकर घर के मेन सदस्य के नही रहने वाले परिवार की सहायता करने के लिए सेक्टर 21 डी मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जांगिड़ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सहायता करने का निर्णय लिया गया। ज्यादा जानकारी देते हुए प्रधान एनएल जांगिड ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण काफी लोगों को जान गवानी पड़ी है। खासकर उन लोगों को जिनके परिवार के मुख्या की इस बीमारी की चपेट में आने से मौत हो गई है। एनएल जांगिड़ ने बताया कि हमारी संस्था जांगिड़ समाज के ऐसे जरूरतमन्द लोगों चिह्नित कर रही है जो सही मायने में इस लाभ के हकदार है। और संस्था ने फैसला लिया है जितने भी हमे जरूरतमंद परिवार मिलेंगे उन्हें 500 रु महीना और सालाना 6000 रु आर्थिक सहायता के रूप में दिया जायेगा। प्रधान एनएल जांगिड़ ने कहा कि कोई भी जागिड़ समाज से जुड़ा उनके कार्यालय जो की सेक्टर 21 डी 1530 पर आ सकता है या फिर 09810087285,07838828288 नम्बर पर भी संपर्क कर सकता है। या advocatejangir@gmail.com. पर डिटेल भेज सकते है। एनएल जांगिड़ ने कहा कि संस्था का एक ही उद्देश्य है। समाज की भलाई के लिए हमेशा ही निरंतर आगे आकर काम करना।
फरीदाबाद की महादेव भोलाराम जांगिड़ सेवा सदन ट्रस्ट सेक्टर-21 डी ने कोरोना से प्रभावित जांगिड़ समाज के जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए आगे आया है। कोरोना की चपेट में आकर घर के मेन सदस्य के नही रहने वाले परिवार की सहायता करने के लिए सेक्टर 21 डी मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जांगिड़ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सहायता करने का निर्णय लिया गया। ज्यादा जानकारी देते हुए प्रधान एनएल जांगिड ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण काफी लोगों को जान गवानी पड़ी है। खासकर उन लोगों को जिनके परिवार के मुख्या की इस बीमारी की चपेट में आने से मौत हो गई है। एनएल जांगिड़ ने बताया कि हमारी संस्था जांगिड़ समाज के ऐसे जरूरतमन्द लोगों चिह्नित कर रही है जो सही मायने में इस लाभ के हकदार है। और संस्था ने फैसला लिया है जितने भी हमे जरूरतमंद परिवार मिलेंगे उन्हें 500 रु महीना और सालाना 6000 रु आर्थिक सहायता के रूप में दिया जायेगा। प्रधान एनएल जांगिड़ ने कहा कि कोई भी जागिड़ समाज से जुड़ा उनके कार्यालय जो की सेक्टर 21 डी 1530 पर आ सकता है या फिर 09810087285,07838828288 नम्बर पर भी संपर्क कर सकता है। या advocatejangir@gmail.com. पर डिटेल भेज सकते है। एनएल जांगिड़ ने कहा कि संस्था का एक ही उद्देश्य है। समाज की भलाई के लिए हमेशा ही निरंतर आगे आकर काम करना।
 
                                                 
                                                    







