रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन सेक्टर-21बी के चुनाव में नवीन सूद चुने गए प्रेजिडेंट

CITYMIRRORS-NEWS- रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन सेक्टर-21बी के चुनाव रविवार को सेक्टर-21 ए के कम्यूनिटी सेंटर में हुए। चुनाव में 17 सदस्यों की कमिटी का चुनाव हुआ। जिसमें नवीन सूध प्रेजिडेंट, एसएस अरोड़ा वाइस प्रेजिडेंट, संदीप गोयल सेक्रेटरी, कमल बत्रा कोषाध्यक्ष, वासुदेव चौधरी जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए। 12 एग्जिक्यूटिव मेंबर का भी चयन किया गया। इन सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी पर शपथ लेकर खरा उतरने का वचन लिया इस अवसर पर नवीन सूद ने कहा कि मुझे जो सेक्टरवासियों ने जिम्मेदारी दी है उस पर मै खरा उतरने का प्रयास करुगां। वहीं क्षेत्र की समस्याओं को नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष ले जाकर दूर करने का प्रयास करुंगा। 
 
                                                 
                                                    








