तिगांव विधानसभा में जेजेपी पार्टी को मजबूत कर रहे है उमेश भाटी।

किसी भी पॉलिटिक्ल पार्टी का आधार उसका संगठन होता है। और तिगांव विधानसभा में जेजेपी पार्टी की नीव मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर जेजेपी का कुनबा बढ़ाना ही उनका टारगेट है। यह बात तिगांव विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और जेजेपी नेता उमेश भाटी ने गांव सराय में अजित यादव के कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। यहां कई लोगों ने जेजेपी पार्टी की निति और कथनी पर विश्वास करते हुए पार्टी ज्वाइन की । इस मौके पर जेजेपी नेता उमेश भाटी ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को
 
                                                 
                                                    








