डा. अजय सिंह चौटाला की रिहाई के बाद कार्यकर्ताओं , किसानों व कमेरे वर्ग में खुशी की लहर

हरियाणा के पूर्व विधायक, सांसद एवं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला की रिहाई किसान व कमेरे वर्ग के लिए खुशी का पल है। यह बात जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने आज असोला फार्म हाउस दिल्ली में डा. अजय सिंह चौटाला जी से मुलाकात के बाद कही। उमेश भाटी ने खुशी जताते हुए कहा है कि उनकी रिहाई किसान व कमेरे वर्ग के लिए एक बहुत बड़ी राहत एवं खुशीयों से भरी है। जननायक जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा कि डा. अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेसी षड्यंत्र से मिली जेल रूपी चुनौती का दृढ़ता से सामना किया और आपका वैचारिक संघर्ष जेल से भी जारी रहा। उमेश भाटी ने कहा कि ऐसे में आपको जो जेल से रिहाई मिली है वह हमारे जजपा के सभी कार्यकर्ता और किसान, कमेरे वर्ग की विचारधारा से जुड़े लोगों के लिए खुशी का पल है। उमेश भाटी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला जी अपने कार्यकताओं के प्यार और भरोसे के बूते पहले से अधिक मजबूत होकर बाहर निकले है।
डा. अजय सिंह चौटाला जी हमारे आदर्श हैं और उनका संघर्ष हम सभी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि हम लोग डा. अजय सिंह चौटाला जी की उंगली पकड़कर राजनीति में आए और उनकी सीख व आशीर्वाद की बदौलत ही राजनीति में खड़े हो पाए। प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा है कि डॉ. अजय सिंह चौटाला की रिहाई की खबर मिलते ही किसानों, कमेरे वर्ग, छोटे व्यापारियों व शहरी लोगों में भी खुशी की लहर दोड़ गई है, भाटी ने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला एक बार फिर चौ. देवी लाल की तरह किसानों, कमेरे वर्ग के लोगों को इकठ्ठा करके व सभी को साथ लेकर 1987 वाली लहर हरियाणा में लाएंगे व हरियाणा में जजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर जजपा के फरीदाबाद हल्के के अध्यक्ष कुलदीप तेवतिया, एन आई टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष हाजी करामत अली, बल्लबगढ़ के हल्का अध्यक्ष दीपक चौधरी, आई टी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरदत्त जांगड़ा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हाजी अख्तर हुसैन व जजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
                                                 
                                                    








