उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जेजेपी नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी की करी प्रशांसा।

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला नजर आए जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक में फरीदाबाद के सेक्टर-12 कंवेंशन सेंटर में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस मौके जेजेपी नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने उनका बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया,, नंदलाल,अमर बजाज, सरदार परमिंदर सिंह, अनिल खुंटेला जिला परवक्ता,मनोज गोयल ,करामत अली, तेजपाल,अरविंद भारद्वाज, हरिराम किराड़, अमर बजाज. सरदार परमिंदर सिंह.नंद लाल. राकेश गर्ग. मनोज गोयल, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ शहर के बारे में जानकारी प्राप्त की । वहीं कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना।
जेजेपी नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने उनसे बातचीत में कहा कि शहर में काफी विकास हाे रहा है। ग्रीवेंस कमिटी की बैठक में जिस तरीके से लोगाें के हितों वाले फैसले लिए जा रहे है वो काबिले तारीफ है। जेजेपी नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के निर्णयों की काफी प्रशांसा की । इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी ने भी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर प्रार्टी को और मजबूती की और बढ़ाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की बात कही । इस मौके पर जेजेपी नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने कहा कि
हरियाणा सरकार द्वारा लिए जा रहे लाभकारी फैसलों के बारें लोगों को अवगत कराने का काम किया जा रहा है। और अब तक लगभग 1000 से भी ज्यादा लोगों को जजपा पार्टी से सदस्यता अभियान के तहत वार्ड 22 में जोड़ने का काम किया गया है । जेजेपी नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने कहा कि उनके वॉर्ड -22 में लोगों को किसी प्रकार की मूलभूत समस्या न हो इसके लिए वह लोगों से लगातार सपंर्क में रहते है। जिस पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने उनके इस कदम को लेकर काफी प्रशांसा की जिस पर प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने भी उनका धन्यवाद किया।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments