क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने असम के सोनितपुर जिले से गुम हुई 18 वर्षीय लडकी को बरामद कर किया असम पुलिस के हवाले

क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने असम के सोनितपुर जिले से गुम हुई 18 वर्षीय लडकी को बरामद कर किया असम पुलिस के हवाले
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने असम से लापता एक 18 वर्षीय लडकी को तलाश कर असम पुलिस के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया की लडकी 06 नवम्बर को अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। जिसकी सूचना परिनजनो ने असम के थाना रंगापुरा को दी जिसमें गुमशुदगी की धाराओें में मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। जिसकी सूचना फरीदाबाद पुलिस को भी मिली जिस पर कार्रवाई करेत हुए क्राइम ब्रांच कैट टीम ने 8 दिसम्बर को लडकी को थाना सैन्ट्रल एरिया से सकुशल बरामद कर असम पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया है। लडकी को तलाश करने में फरीदाबाद पुलिस ने असम पुलिस टीम व मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर के साथ मिलकर सयुक्त कार्रवाई की है। असम पुलिस टीम ने लडकी के तलाश करने पर फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया है।
 
                                                 
                                                    








