तिगांव में हेरी फिटनेस ज़ोन के उद्घाटन बीजेपी नेता राजेश नागर ने किया।

CITYMIRRORS-NEWS-गांव तिगांव में हेरी फिटनेस ज़ोन के उद्घाटन तिंगाव विधानसभा से बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सीनियर नेता राजेश नागर ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने बुके द्वारा स्वागत किया । और राजेश नागर जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अ अवसर पर राजेश नागर समस्त सरदारी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तिंगाव सहित पूरे विधानसभा में किसी भी तरह के विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी । मै आप लोगाें के लिए 24 घंटे सेवा के लिए हाजिर हूॅं। युवाओं को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि जिम जाना अच्छी बात है। लेकिन अच्छी बॉडी बनाने के लिए किसी भी प्रकार के पाउडर और इंजेक्शन का इस्तेमाल करना गलत है। युवा मेहनत के साथ कड़ा परिश्रम करे और शकाहारी जीवन अपनाए।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments