और अब ठंड के चलते 16 जनवरी तक सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे ।

CITYMIRRORS-NEWS-शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते 16 जनवरी तक सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए है। शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचने बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है इस दौरान अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सभी जिलों के उपायुक्त को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। इसके पहले सरकार ने 8 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे
 
                                                 
                                                    








