उद्योग मंत्री विपुल गोयला ने पलवल में महाराजा अग्रसेन स्नेहभोज का किया उद्घाटन
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में महाराजा अग्रसेन स्नेहभोज का उद्घाटन किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद नव चेतना ट्रस्ट द्वारा इस स्नेह भोजनालय में कोई भी जरूरतमंद आदमी दस रुपये में भरपेट खाना खा सकता है। उन्होंने कहा कि पांच रुपये में छोले चावल और दस रुपये में थाली मिलेगी और अस्पताल में मरीजों के लिए यह खाना नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर उद्योग मंत्री व अन्य अतिथियों ने भोजन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने लोगों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन भी मनाया।उन्होंने कहा कि हरियाणा के पांच जिलों में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है आगे समाज के सहयोग से इसे और आगे बढाया जाएगा। इस भोजनालय में सुबह शाम दोनो वक्त खाना मिलेगा और कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति आकर इसमें सहयोग कर सकता है। अगर किसी व्यक्ति को अपना जन्मदिन व शादी की सालगिरह यहा पर आकर मनानी है तो वो यहां पर आकर लंगर कर सकता है।आरएसएस के प्रांत संचालक पवन जिंदल ने बताया कि हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने जरूरतमंद को खाना खिलाने की जो योजना शुरू की है, वह अपने आप में एक नई मिसाल है। उन्होंने कहा कि नव चेतना ट्रस्ट द्वारा अगला स्नेह भोजनालय जिला मेवात में जल्द ही खोला जाएगा, जिससे कि वहां के लोगों को भी इसकी सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से संपूर्ण हरियाणा के हर जिले में कई-कई भोजनालय खोले जा सकते हैं, लेकिन उसके लिए समाज के लोगों को इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना होगा।इस अवसर पर उपायुक्त मनीराम शर्मा, प्रांत सह संपर्क प्रमुख रंगा शंकर मिश्र, नव चेतना ट्रस्ट के अध्यक्ष व मानव रचना यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डा. प्रशांत भल्ला, एफसीसीआई के चेयरमैन एचके बत्रा, हरियाणा भाजपा कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, हरियाणा श्रम बोर्ड के उपाध्यक्ष हरी प्रकाश गौतम, नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदू भारद्वाज, जिला परिषद की चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, भाजपा नेता राजेश नागर, पूर्व विधायक रामरत्न, महंत कांता दास सहित नव चेतना ट्रस्ट के अन्य सदस्यगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।