दोस्त से शर्त लगाना एक युवक को पड़ा महँगा ,गवाई जान।

CITYMIRR0RS-NEWS- एक शख्स को अपने दोस्त से शर्त लगा कर एक साथ लोहे के पुल से नहर में कूदना महंगा पड़ा। एक लड़का नहर में ही रह गया जबकि उसका साथी नहर से निकल कर फरार हो गया। पुलिस की माने तो पुलिस नहर में डूबे हुए लड़के की तलाश कर रहीं हैं। डूबने वाले शख्स का नाम सुधीर पांडे और संतोष नगर का रहने वाला हैं। मिली जानकारी के अनुसार हैं कि संतोष नगर निवासी सुधीर पांडेय अपने पांच साथियों के साथ शराब पी रहे थे, इस दौरान सुधीर पांडेय, उम्र 19 साल व उसका एक दोस्त दोनों में शर्त लगी की, नहर में कूदने के बाद पानी में तैरते हुए कौन सबसे आगे निकलता हैं जो आगे सबसे आगे निकले गा ,वह शर्त जीत जाएगा पर सुधीर पांडे व अपने दोस्त के साथ नहर में तो कूद गए। कूदने के बाद सुधीर पांडेय नहर में डूब गया और उसे डूबते हुए देख उसका साथी नहर से निकल कर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पल्ला पुलिस को दी, पल्ला पुलिस चौकी इंचार्ज बसंत कुमार का कहना हैं कि डूबे हुए लड़के सुधीर पांडेय की नहर में तलाश की जा रहीं हैं,जबकि उसका दूसरा साथी नहर से तैरते हुए निकल कर फरार हो गया। यह घटना तक़रीबन सांय 6 बजे की हैं।
 
                                                 
                                                    








