भारतीय वायु सेना का एएन-32 लापता विमान का मलबा मिला, जिसमे पलवल और फरीदाबाद में रहने वाले 2 पायलट भी थे सवार।

Citymirrors.in-एयरफोर्स स्टेशन, जोरहाट, असम से 3 जून, 2019 को उड़ान भरने के बाद भारतीय वायु सेना का विमान एएन-32 लापता हो गया था। खोज अभियान में लगे भारतीय वायु सेना के एमआई-17 द्वारा लगभग 12000 फीट की ऊंचाई पर टाटो के उत्तर-पूर्व, लीपो के 16 किलोमीटर उत्तर में आज विमान के मलबे को देखा गया। मंगलवार को इसकी जानकारी भारतीय वायु सेना ने मीडिया और विमान में सवार परिवार के लोगो को दी है । अब एक दो दिन के अंदर मलबे को खोजने का काम शुरू किया जायेगा। घना जंगल होने के कारण अब तक विमान के बारे में कुछ भी पता नही चल पाया था। इस विमान में पलवल के पायलट आशीष तंवर और फरीदाबाद के सेक्टर-23 में रहने वाले फ्लाईट लेफ्टिनेंट राजेश थापा भी थे। अभी फिलाल इनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
 
                                                 
                                                    








