सराय ख्वाजा वार्ड नंबर -22 में केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ बीजेपी नेता मदन पुजारा और मुकेश शर्मा ने सफाई अभियान के तहत किया श्रमदान।

CITYMIRRoRS-NEWS- शुक्रवार को फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने वार्ड नं 22 के 13/3 इलाके के सुभाष नगर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ,जिला सचिव मदन पुजारा, बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ने भी स्वच्छता अभियान में मंत्री के साथ नज़र आएं ।. आपको बता दें कि पूरे देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. बीते 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम की शुरुआत की थी. पंद्रह दिन तक चलने वाले इस पखवाड़े में देश के कोने कोने में स्वच्छता का अभियान चलाया जायेगा.
- Default Comments (0)
- Facebook Comments