डॉ फौगाट ने अपनी नियुक्ति पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रणधीर चीका व जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज का धन्यवाद जताते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन पहुंचाने का भाव दोहराया है। गौरतलब है कि आज जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में प्रदेश के सभी 22 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई जिसमें फरीदाबाद से डॉ सतीश फौगाट को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ फौगाट बल्लभगढ़ क्षेत्र में फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन करते हैं। जो हाल ही में सीबीएसई से संबंद्ध हुआ है। वह फरीदाबाद के स्कूलों की सबसे बड़ी संस्था बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के सरपरस्त भी हैं। उनकी संस्था फौगाट एजुकेशनल सोसाइटी करीब 300 बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही है। जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को मजबूत आधार देने का काम कर रही है। हाल ही में बतौर सेक्टर 56, 56ए आरडब्ल्यूए प्रधान उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए नई चौकी का निर्माण कर सभी का ध्यान आकर्षित किया था। जेजेपी संगठन ने उनकी इन गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रमुख भूिमका सौंपी है। डॉ सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि पार्टी ने उन्हें बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है। वह अपने क्षेत्र के बुद्धिजीवियों को पार्टी संगठन के साथ जोडऩे का काम करेंगे जिससे कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही हम हमारी सरकार की कार्यप्रणाली से भी जनता को लाभ पहुंचाने के लिए दिन रात एक करेंगे। उन्होंने बताया कि अपनी स्थापना के पहले वर्ष में ही जो पार्टी सत्ता में भागीदारी कर रही हो, उसका भविष्य बहुत उज्जवल है क्योंकि हमारे नेता जो कहते हैं, वही करते हैं। हमारे यहां जैसी पारदर्शिता अन्य दलों में देखने को नहीं मिलती है। हम जेजेपी संगठन को विस्तार देने का काम करेंगे क्योंकि कलियुग में संगठन ही शक्ति है। Share
4 मई : पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने हरियाणा सरकार द्वारा ओवरलोडिंग रोकने के लिए की गई नई पहल का स्वागत करते हुए इसे बेहतरीन कदम बताया। उन्होंने प्रदेश के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा खनन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों शत्रुजीत सिंह कपूर, अमिताभ ढिल्लो, ए श्रीनिवासन, प्रवेश शर्मा के साथ मीटिंग कर ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों को छोटे ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ आम जनता के हक में बताया। भड़ाना ने बताया कि अब तक माइनिंग विभाग की नीतियों के चलते छोटे ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान हो रहा था, मगर सरकार के इस फैसले के बाद न केवल छोटे ट्रांसपोर्टरों बल्कि आम जनता का भी फायदा होगा। वहीं, दूसरी तरफ सरकार को 4 गुणा रेवेन्यू इससे अधिक मिलेगा। उन्होंने खनन विभाग का इसे बड़ा फैसला बताते हुए कहा कि पहले ओवरलोडिंग डम्परों को यह कहकर छोड़ दिया जाता था कि उनका बिल माल के अनुसार पूरा है। मगर, अब ऐसी अंधेरगर्दी नहीं होगी, तय नाकों पर रोडवेज, माइनिंग एवं पुलिस तीनों विभागों के अधिकारी बैठेंगे। इसके अतिरिक्त इन अफसरों की निगरानी स्थानीय ट्रांसपोर्ट एवं यूनियन के लोग निगरानी रखेंगे, जिससे काम में पारदर्शिता आएगी। करतार भड़ाना ने बताया कि सरकार के इस फैसले से वो छोटे ट्रांसपोर्टर सर्वाइव कर पाएंगे, जो माइनिंग विभाग के अफसरों की तानाशाही के चलते सुसाइड करने को मजबूर हो जाते थे। इस फैसले के बाद संवेदनशील स्थानों पर नाके लगेंगे, जिन पर अधिकारी शिफ्टों में काम करेंगे। राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब से खनन सामग्री लाने या ले जाने वाले ओवरलोड वाहनों पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। नाकों पर लगे अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र में जो माइनिंग एरिया है, केवल वहीं माइङ्क्षनग हो, उससे बाहर माइनिंग करने वालों के साथ सख्ती से निबटा जाए। Share
फरीदाबाद – कोरोना की दूसरी लहर में उद्योगों ने अपने ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड के मरीजों एवं उनका इलाज कर रहे अस्पतालों ...